किसान उच्च विद्यालय मोरसंड/kisan senior secondary school morsand
नमस्कार दोस्तों
आज हम बात कर रहे हैं किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के बारे में जो अवस्थित है समस्तीपुर से पूसा(राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा) मार्ग के मध्य में अवस्थित है. यह विद्यालय समस्तीपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर ठीक मुख्य मार्ग पर ही अवस्थित है.
अन्य नाम: -किसान उच्च विद्यालय मोरसंड को अंग्रेजी में kisan senior secondary school morsand के नाम से जाना जाता है एवं मुख्य द्वार पर यही नाम लिखा हुआ है। हिंदी में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरसंड के नाम से जाना जाता है। कहीं-कहीं इसे प्लस टू किसान उच्च विद्यालय मोरसंड भी लिखा जाता है। अंग्रेजी में+2 Kisan high school morsand भी लिखा रहता है. पूर्व में यह विद्यालय केवल माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करती थी वर्ष 2013 से इस विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रारंभ हुई उस समय से इस विद्यालय के नाम में परिवर्तन हो गया इसलिए कभी-कभी कुछ लोगों द्वारा किसान हाई स्कूल मोरसंड ही कहा जाता है आप सभी यह भ्रम दूर करने की यह दो या अन्य विद्यालय है यह एक ही विद्यालय है जिसे इस तरह के नामों से जाना जाता है। आप किसी भी तरह के कन्फ्यूजन में ना रहे की किसान सीनियर सेकेंडरी मोरसंड या किसान उच्च विद्यालय मोरसंड अलग-अलग है एक ही है।
विद्यालय कैसे पहुंचे: -
आप देश या बिहार की किसी भी कोने से समस्तीपुर सड़क मार्ग या रेल मार्ग से आ सकते हैं। पटना से सड़क मार्ग द्वारा समस्तीपुर आने के लिए बहुत सी प्राइवेट व सरकारी बसे चलती हैं जिससे आप तीन या चार घंटे में पहुंच सकते हैं। रेल मार्ग से आने के लिए कई गाड़ियां चलती है जिसे आप साधारणतः भाया हाजीपुर या भाया बरौनी किसी भी मार्ग से समस्तीपुर पहुंच सकते हैं।
समस्तीपुर पहुंचने के उपरांत रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर यह विद्यालय अवस्थित है। समस्तीपुर से विद्यालय पहुंचने के लिए आप निजी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं या प्राइवेट बस से आ सकते हैं। ऑटो ई-रिक्शा से भी आ सकते हैं। समस्तीपुर से आने में तकरीबन 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है।
बाजार की उपलब्धता:-विद्यालय के आसपास कोई बरा बाजार उपलब्ध नहीं है। यहां पर एक छोटी सी चाय की दुकान एवं फल की दुकान अवस्थित है। रात्रि विश्राम के लिए आप समस्तीपुर में ही रुक जाएं। भोजन हेतु यहां आस-पास में कोई अच्छा होटल नहीं है इसके लिए आपको समस्तीपुर में है रुकना पड़ेगा। स्टेशनरी जैसे कलम डायरी पुस्तक इत्यादि की दुकान यहां से आगे लगभग 1 किलोमीटर बिरौली चौक पर उपलब्ध है। इस चौक पर आपको नाश्ता मिल जाएगा एवं छोटी मोटी आवश्यक सामग्री के भी कई दुकान उपलब्ध है।
आसपास की अन्य महत्वपूर्ण स्थान: -
विद्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली अवस्थित है। इसी के ठीक सामने बिहार का एकलौता ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली विराजमान है। इससे कुछ ही दूरी पर बिहार के सबसे तेज गति से बहने वाली नदी बूढ़ी गंडक अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हुई गुजरती है।
विद्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा अवस्थित है यह काफी ही रमणीय स्थल है। राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के परिसर में प्रवेश करने से पूर्व केंद्रीय विद्यालय पूसा अवस्थित है। कॉमेंट्स और शेयर करना ना भूलें धन्यवाद!
Hello friends
Today we are talking about Farmer's High School Morsand which is located in the middle of the route from Samastipur to Pusa (Rajendra Agricultural University Pusa). This school is located on the main road, at a distance of 10 km from Samastipur.
Other names: -Kisan High School Morsand is known in English as kisan senior secondary school morsand and the same name is written on the main gate. Kisan Higher Secondary School in Hindi is known as Morsand. Somewhere it is also written as Plus Two Farmers High School, Morsund. +2 Kisan high school morsand is also written in English. Earlier this school was providing only secondary level education from the year 2013. From the year 2013, the school's name has changed since that time it is sometimes called Farmer High School, Morsund by some people. To clear all this confusion it is two or other schools it is the same school which is known by such names. You should not be in any kind of confusion that Kisan Senior Secondary Morsund or Farmer High School Morsund is different and one is the same.
How to reach school :-
You can come to Samastipur from any corner of the country or Bihar by road or rail. There are many private and government buses running from Patna to Samastipur by road, so that you can reach in three or four hours. There are many trains to come by rail, which you can usually reach Samastipur by any route either Bhaya Hajipur or Bhaya Barauni.
After reaching Samastipur, this school is located at a distance of about 10 kilometers from the railway station and bus stand. To reach the school from Samastipur, you can use a private vehicle or come by a private bus. Autos can also come by e-rickshaw. It takes around 20 to 30 minutes to reach from Samastipur.
Market Availability: There is no good market available around the school. A small tea shop and fruit shop are located here. For overnight stay, you should stop at Samastipur. There is no good hotel near here for food, for this you have to stay in Samastipur. Stationery shops like pen, diary, book etc. are available at Birauli Chowk, about 1 kilometer further from here. You will get breakfast at this chowk and there are many shops available for small and big essential items.
Other important places nearby:-
Jawahar Navodaya Vidyalaya Birauli is located at a distance of 1 kilometer from the Vidyalaya. Just in front of this is the only rural establishment of Bihar, Birauli. At a short distance from it, the fastest flowing river of Bihar, the Budhi Gandak, passes by registering its presence.
Comments
Post a Comment