Posts

Showing posts with the label शिक्षा और शिक्षक (education and teacher)

बिहार माध्यमिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन/अनुमति से वंचित, सुधार एवं परीक्षा फॉर्म भरने को एक मौका

Image
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन/अनुमति से वंचित छात्र/छात्रा को पंजीयन/अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन भरने, पंजीकृत अनुमति प्राप्त छात्र/छात्रा के मूल पंजीयन/अनुमति कार्ड में परिलक्षित त्रुटि के सुधार करने तथा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। निर्धारित तिथि :-22-08-2020 से 25-08-2020 विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:- https://drive.google.com/file/d/1ixLQ4V9EZNtXIyRNq9OExlZJjIaOjcCa/view?usp=drivesdk  

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का परीक्षा आवेदन पत्र भरने की पूर्ण जानकारी

Image
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए सभी कोटि के छात्र छात्राओं से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि :-दिनांक 19-08-2020 से 28-08-2020 तक है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का वेबसाइट :- www.seniorsecondary.biharboardonline.com बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का हेल्पलाइन नंबर:-  06122230039   06122235161 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का ईमेल आईडी:-  reg.bsebhelpdesk@gmail.com विज्ञान संकाय का परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:- https://drive.google.com/file/d/1gNbXrhiSyPyh45vRKsRLYWwNFRkdKnfI/view?usp=drivesdk कला संकाय का परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:- https://drive.google.com/file/d/1gNG2BNvuYtjo6DWOTp3E0vaCP4Hu2BSF/view?usp=drivesdk बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:- https://drive.google.com/file/d/1gat4_m22Zf8wySFiCCWVPivHXFGYnw-w/view?usp=drivesdk बिह

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2021 की परीक्षा फॉर्म भरने की पूर्ण जानकारी

Image
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा विज्ञप्ति जारी कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। मैट्रिक फॉर्म भरने की तिथि:-दिनांक 18 अगस्त 2020 से दिनांक 27 अगस्त 2020 तक निर्धारित है। मैट्रिक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:- https://drive.google.com/file/d/1gOi3jsehGLZw2x8_A083rqQWqdZcKwu4/view?usp=drivesdk मैट्रिक परीक्षा 2021 का फॉर्म इस प्रकार भरें :- परीक्षा आवेदन केवल अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (capital letters) में भरें और प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली रखें। परीक्षा आवेदन पत्र के सभी विवरण केवल पंजीयन कार्ड(रजिस्ट्रेशन कार्ड) के अनुसार ही भरें। परीक्षा आवेदन पत्र की प्रत्येक कॉलम क्रम संख्या एक से आखरी तक भरने के लिए अंत तक पढ़ें:- क्रम संख्या 1.  परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम एक में सावधानी पूर्वक विद्यालय का कोड भरें। विद्यालय का कोड पंजीयन कार्ड पर भी अंकित रहता है वहां से देखकर सावधानीपूर्वक विद्यालय कोड भर दें। यह अंक मेंं भरना होता है। क्रम संख्या 2.  परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम द

बिहार बोर्ड के असफल छात्र हुए सफल

Image
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करना असंभव होते देख बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2020 में एक या दो विषयों में असफल छात्रों को ग्रेस मार्क्स देखकर सफल कर दिया गया है। बिहार बोर्ड ने दिनांक 06-08-2020 को इनका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। ऐसा क्यों किया गया :- वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण असफल छात्र छत्राओं का कंपार्टमेंटल परीक्षा लेना मुश्किल था। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित हो सकने वाले छात्र छत्राओं को ग्रेस अंक प्रदान कर सफल घोषित कर दिया गया है। कौन-कौन लाभान्वित होंगे :- वैसे छात्र छात्रा जो एक या दो विषयों में असफल हो गए थे वे अब सफल हो चुकेे हैं। इन्हें पास का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। कितने छात्र छात्रा लाभान्वित होंगे :- इंटरमीडिएट में कूल 72,610 स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे, वही मैैट्रिक में 1,41,677 स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त हुआ है। शिक्षा मंत्री का कथन :- यह निर्णय स्टूडेंट्स के हित में लिया गया है, क्योंकि कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में जो विद्यार्थी सफल हो जाते हैं, वे उसी सत्र म

बिहार के अतिथि शिक्षक का भविष्य:एक परिचर्चा Future of guest teacher of Bihar: a discussion

Image
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है अतिथि शिक्षक। अतिथि शिक्षक एक ऐसे शिक्षक हैं जो अतिथि के समान विद्यालय आते हैं। कहने का तात्पर्य है कि विद्यालय में वर्ग कक्ष संचालन करवानी है उस परिस्थिति में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाता है और वर्ग संचालित होती है। इसी तर्ज पर बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की परिकल्पना विकिसित की गई है। बताते चलें कि वर्ष 2011-12 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती हेतु STET की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में विज्ञान संकाय के अभ्यर्थी नहीं के बराबर सफलता प्राप्त किए। विज्ञान संकाय के जंतु विज्ञान विषय को छोड़कर शेष विषयों में एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उंगली पर गिना जा सकता था।  इस परिस्थिति में बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान संकाय के शिक्षकों की कमी को पूर्ति करने के लिए अतिथि शिक्षकों की परिकल्पना की गई। अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता क्यों :- बिहार राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में अवस्थित राजकीय, राजकीयकृत एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत उत्क्रमि

इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

Image
  इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु ओएफएसएस की प्रक्रिया :-                                                         बिहार बोर्ड ने सत्र 2020-22 के लिए 11वीं के सभी संकाय (कला विज्ञान वाणिज्य) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सभी संकाय के विद्यार्थियों को नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिहार बोर्ड प्रॉस्पेक्टस भी जारी करेगा जिससे फॉर्म भरने में सुविधा होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कोटि के विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही 300 रूपए शुल्क देने होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क के साथ साथ रंगीन फोटो खुद का हस्ताक्षर ईमेल मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी। 11वीं में नामांकन हेतु यहां क्लिक करें:-                           www.ofssonline.in                                         इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पत्रांक BSEB/OFSS/21/20 दिनांक 27/07/2020 के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर/डिग्री महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के सभी संकाय में नामांकन 04-08-2020 से प्रारंभ हो जाएगी। इससे पूर्व विद्यार्थियो

बिहार राज्य में डी.एल.एड कोर्स हेतु संबद्धता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों की पूरी सूची

Image
डी.एल.एड. का फुल फॉर्म :-प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डी.एल.एड. क्या है:- प्रारंभिक विद्यालयोंं मे शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य प्रशैक्षणिक योग्यता है। सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। किसी भी परिस्थिति में अप्रशिक्षित शिक्षक शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने के लिए यह अति आवश्यक है। इस प्रशिक्षण से शिक्षण कला विकसित होती है। बच्चों की सर्वांगीण विकास करने में लाभदायक है। विद्यालय के क्रियाकलाप से पूर्णतः अवगत कराते हुए पूर्ण शिक्षक बनाती है। डी.एल.एड. कोर्स की अवधि:- 2 वर्ष डी.एल.एड. हेतु योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंक से 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। नामांंकन हेतु सभी आरक्षित कोटी/नि:शक्त के लिए अर्हता अंको में 5% की छूट होगी। डी.एल.एड. हेतु उम्र सीमा:- न्यूनतम उम्र-17 वर्ष अधिकतम उम्र-कोई सीमा नहीं। डी.एल.एड. हेतु नामांकन की प्रक्रिया:- डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बिहार विद्यालय परीक्षाा समिति द्वारा आयोजित की जाती है। सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्था