दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा

वैशाख की सुखार झुलसती धरती
जेठ की तपती गर्मी तरसती कंठ
तड़पती पेड़ पौधे अकौलाते पशु पक्षी
बौखलाते कीट पतंगे बिनबिनाती छटपटाती जिंदगी
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
रहम कर समुंद्र से उठा गगन चुमा
पाया सहारा हवा का मिला दिशा
कड़ाहती जीवन मचलती पवन चला
इठलाती घूमरती शैर करती बादल उमड़ा
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
साथ हो लिया आंधी तूफान गरजने लगा आसमान
कड़कने लगा बिजली कौंधने लगा जीवन
बरसने लगा तृप्त होने लगा धरती बुझा प्यास
झूमने लगा पेड़ पौधे पशु पक्षी और कीट पतंगे
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
भड़ने में लगा पोखर तालाब चौड़ चाचड़
गूंजने लगा मेंढ़कों की टर टराहट सर सराहट
सुगबूगाने लगा नदी नाले की गर गराहट
घबराहट बढ़ने लगा देख प्रलय का संकेत
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
उफनाने लगी नदी सीमा पार को आतुर
भड़ गई पेटी जलधारा छू गई किनारा
आ गई मुसीबत की बाढ़ बढ़ गई चौकसी
बांध किनारे लगा कृत्रिम प्रकाश हो गई आवाजाही
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
प्रकृति का प्रकोप सह न पाया मानव निर्मित
जगह-जगह रिसाव टप गई बांध फैलता अफवाह
सच्चाई की कामना कर दहशत सिहरन की आहट
बेचैनी अनिंद्रा घबराहट छटपटाहट सबब बना दाहड़
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
प्रलय की धारा संभलने का वक्त नहीं टूट गया
कोहराम चीत्कार हाहाकार सब कुछ बह गया
प्राण बचाना दुश्वार सब तितर-बितर हो गया
पेड़ मकान धाराशायी तेज धारा रौद्र हो गया
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
जीवन देने वाली बता क्या खता हुई
जीवन हरने को आतुर गरजती धारा
जीवन बकस दे यही पुकार सुन
सर्वनाश की गाथा जीवन अभागा
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
आगोश आक्रोश इतनी तीव्रता तांडव मचाता
सबको लीलने को आमादा अभिलाषा
उड़ा ले गई सामने जो भी आया
पेड़ छप्पर ऊंचे स्थान पर पाया आसरा
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
कई दिनों महीनों संघर्ष कर बचाया जिंदगी
भूख प्यास बिलखते बच्चे डूबती किस्मत
मदद को मदद की खोज ऊपर नीचे आंखे
झेल रहे खा रहे लहरें पी रहें दरिया जल
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा
बुझते चिराग डुबते पालनहार बिछड़ते जीवन
उतरने लगी प्रलय धारा दिखने लगी बरबादी
सबूत छोड़ गया रोते बिलखते दहशत भड़ी यादें
भूलने लगे सवरने लगे समेटने लगे अपनी करतूते
दहशत भड़ी रातें बितती देख : प्रलय की धारा






Comments

Popular posts from this blog

बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली की संपूर्ण जानकारी Complete information about night guard sentinel in Bihar schools

बिहार के नियोजित शिक्षक: दशा एवं दिशा Employed Teachers of Bihar: Condition and Direction

बिहार के उच्च विद्यालयों में वरीयता निर्धारण की संपूर्ण जानकारी Complete information on the determination of preference in high schools of Bihar