बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24/7/2020

केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती), पटना के विज्ञापन संख्या 01/2020के आलोक में बिहार पुलिस अंतर्गत बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही के रिक्त पदों पर अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दी गई है। 
बिहार पुलिस अंतर्गत बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही पद (वेतनमान लेवल-3[ ₹21700-69100]) की रिक्तियों की संख्या 454 (चार सौ चौवन) हैं।
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया दिनांक 24/06/2020 से 24/07/2020 तक है।
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए यहां क्लिक करें:-www.csbc.bih.nic.in 
**.बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही के पद पर आवेदन हेतु पात्रता:-
*. बिहार राज्य की अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की महिला होना अनिवार्यय है।
*. अभ्यर्थियों की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए। 
**. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:- 
दिनांक 01/01/20200 को इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष योग्यता।
**. ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य ₹112/-(एक सौ बारह) है।
नियुक्ति की प्रक्रिया:- 
सिपाही नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
मेधा सूची:-
मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं यथा-दौड़, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जाएगी।
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़े:-https://amzn.to/2WByQ6W


Comments

Popular posts from this blog

बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली की संपूर्ण जानकारी Complete information about night guard sentinel in Bihar schools

बिहार के नियोजित शिक्षक: दशा एवं दिशा Employed Teachers of Bihar: Condition and Direction

बिहार के उच्च विद्यालयों में वरीयता निर्धारण की संपूर्ण जानकारी Complete information on the determination of preference in high schools of Bihar