बिहार बोर्ड के असफल छात्र हुए सफल

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करना असंभव होते देख बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2020 में एक या दो विषयों में असफल छात्रों को ग्रेस मार्क्स देखकर सफल कर दिया गया है। बिहार बोर्ड ने दिनांक 06-08-2020 को इनका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।

ऐसा क्यों किया गया:-वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण असफल छात्र छत्राओं का कंपार्टमेंटल परीक्षा लेना मुश्किल था। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित हो सकने वाले छात्र छत्राओं को ग्रेस अंक प्रदान कर सफल घोषित कर दिया गया है।

कौन-कौन लाभान्वित होंगे:-वैसे छात्र छात्रा जो एक या दो विषयों में असफल हो गए थे वे अब सफल हो चुकेे हैं। इन्हें पास का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

कितने छात्र छात्रा लाभान्वित होंगे:-इंटरमीडिएट में कूल 72,610 स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे, वही मैैट्रिक में 1,41,677 स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त हुआ है।

शिक्षा मंत्री का कथन:-यह निर्णय स्टूडेंट्स के हित में लिया गया है, क्योंकि कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में जो विद्यार्थी सफल हो जाते हैं, वे उसी सत्र में नामांकन लेते हैं, इस तरह इस निर्णय से लाखों स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे और कोविड-19 सेे उत्पन्न स्थिति के कारण उनका 1 वर्ष खराब नहीं होगा।

कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की पात्रता:-मैट्रिक या इंटर में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने केे लिए पात्र होते हैं।

बिहार बोर्ड का कथन:-छात्रहित में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण वैसे स्टूडेंट्स, जो कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 में शामिल हो सकते थे, को एक बार के लिए अपवाद स्वरूप ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है

परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें:-www.onlinebseb.in
इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए ofss के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें:-www.ofssonline.in
इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की पूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:-https://rakesh1984pusa.blogspot.com/2020/06/11.html?m=1
इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु विषय चयन हेतु यहां क्लिक करें:-https://draft.blogger.com/blog/post/edit/6939780265053879901/5379225202152784142

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली की संपूर्ण जानकारी Complete information about night guard sentinel in Bihar schools

उन्नयन बिहार ::स्मार्ट क्लास Unnayan Bihar :: Smart Class

बिहार के उच्च विद्यालयों में वरीयता निर्धारण की संपूर्ण जानकारी Complete information on the determination of preference in high schools of Bihar