दिल्ली पुलिस के लिए आवेदन करें Apply for Delhi Police

भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, ब्लॉक संख्या 12, केंद्रीय कार्यालय परिसर लोधी रोड नई दिल्ली द्वारा विज्ञप्ति जारी कर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिल्ली पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है:-
**. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि:-दिनांक       01-08-2020 से 07-09-2020(23:30)
**. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की तिथि और    समय 09-09-2020(23:30)
**. ऑफलाइन चलान की तिथि और समय 11-  09-2020(23:30)
**. चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 14-09-2020
**. कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि: 27-11-2020 से 14-12-2020
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी एवं हिंदी है।
परीक्षा दो चरणों में संपन्न की जाएगी।
वेतन:-पे लेेेेेेेवल-3(₹21700-69100)
रिक्तियां:-5846
राष्ट्रीयता:-भारतीय होना चाहिए।
आयु सीमा:-दिनांक 01-07-2020 को 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षण कोटि को उम्र सीमा में छूट।
शैक्षणिक योग्यता:-किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की योग्यता या समकक्ष की योग्यता अनिवार्य है। नियमानुसार आरक्षण कोटि एवं अन्य के लिए योग्यता निर्धारित।
आवेदन शुल्क:-₹100/-आरक्षण कोटि एवं महिलाओं को नियमानुसार छूट।
आवेदन करने के लिए क्लिक करें:-https://ssc.nic.in
परीक्षा केंद्र एवं संपूर्ण जानकारी के लिए विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:-https://drive.google.com/file/d/1clHvvOiLvXAfTFY3ci0PmSc7ML0UymS7/view?usp=drivesdk

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली की संपूर्ण जानकारी Complete information about night guard sentinel in Bihar schools

बिहार के नियोजित शिक्षक: दशा एवं दिशा Employed Teachers of Bihar: Condition and Direction

बिहार के उच्च विद्यालयों में वरीयता निर्धारण की संपूर्ण जानकारी Complete information on the determination of preference in high schools of Bihar