इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का परीक्षा आवेदन पत्र भरने की पूर्ण जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए सभी कोटि के छात्र छात्राओं से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि:-दिनांक 19-08-2020 से 28-08-2020 तक है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का वेबसाइट :-www.seniorsecondary.biharboardonline.com
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का हेल्पलाइन नंबर:- 06122230039 06122235161
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना का ईमेल आईडी:- reg.bsebhelpdesk@gmail.com
विज्ञान संकाय का परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:-https://drive.google.com/file/d/1gNbXrhiSyPyh45vRKsRLYWwNFRkdKnfI/view?usp=drivesdk
कला संकाय का परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:-https://drive.google.com/file/d/1gNG2BNvuYtjo6DWOTp3E0vaCP4Hu2BSF/view?usp=drivesdk
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:-https://drive.google.com/file/d/1gat4_m22Zf8wySFiCCWVPivHXFGYnw-w/view?usp=drivesdk
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इस बार से नई कोर्स के आधार पर आवेदन पत्र मांगा जा रहा है।
क्या है नई कोर्स:-पूर्व की परीक्षाओं में 50-50 अंक की 2 भाषा विषय का चयन करना होता था साथ में एक भाषा विषय 100 अंक की होती थी।
नई कोर्स में 100-100 अंक की 2 भाषा विषय का चयन करना है।
परीक्षा आवेदन पत्र इस प्रकार भरें:-
परीक्षा आवेदन पत्र केवल अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (block letter) में भरें और प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली रखें।
परीक्षा आवेदन पत्र के सभी विवरण केवल सूचीकरण प्रमाण पत्र (Registration slip) के अनुसार भरें।
संकाय:-विज्ञान एवं कला संकाय के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रारूप एक समान ही है केवल विषय विवरण अलग-अलग है।
क्रम संख्या 1. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या एक में परीक्षार्थी सावधानीपूर्वक विद्यालय कोड भरे यह अंक में भरना होता है। विद्यालय कोड सूचीकरण प्रमाण पत्र में भी अंकित होता है।
क्रम संख्या 2. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या दो में परीक्षार्थी सावधानीपूर्वक पंजीयन संख्या लिखें। यह पंजीयन संख्या सूचीकरण प्रमाण पत्र में अंकित होता है।
क्रम संख्या 3. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 3 में परीक्षार्थी अपने विद्यालय का नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें और प्रत्येक शब्द के बीच एक खाली बॉक्स छोड़ दें। विद्यालय का नाम सूचीकरण प्रमाण पत्र में अंकित होता है।
क्रम संख्या 4. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 4 में परीक्षार्थी अपना नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें। प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली छोड़ दें।
क्रम संख्या 5. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 5 में परीक्षार्थी अपने पिता का नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें एवं प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली छोड़ दें।
क्रम संख्या 4 एवं 5 के ठीक सामने दिए गए बड़े बॉक्स में 4.5cm×3.5cm का हाल ही में खींचा गया रंगीन फोटो जिसका बैकग्राउंड प्लेन व्हाइट या लाइट ग्रीन हो चिपका दें। ध्यान रहे कि पिन या स्टेपलर का प्रयोग नहीं करना है।
फोटो के नीचे के बॉक्स में पूर्ण हस्ताक्षर हिंदी अंग्रेजी या किसी भी भाषा में करें। अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते समय ध्यान दें कि अपने नाम का पहला लेटर ही कैपिटल होनी चाहिए उसके बाद के सभी लेटर ए स्मॉल होनी चाहिए। बहू से छात्र-छात्राओं अपनी हस्ताक्षर की जगह अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में अपना नाम लिख देते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। हस्ताक्षर करने का अभ्यास करें और रनिंग स्पीड में हस्ताक्षर करनी चाहिए।
क्रम संख्या 6. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 6 में परीक्षार्थी छात्र हैं तो मेल के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें यदि परीक्षार्थी छात्रा है तो फीमेल के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। अन्यथा ट्रांसजेंडर के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें।
क्रम संख्या 7. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 7 में परीक्षार्थी वैवाहिक हो तो yes के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। अन्यथा no के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें।
क्रम संख्या 8. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 8 में परीक्षार्थी अपने अपने जाति का कोटि में टिक (√) करें। किसी परीक्षार्थी को अपने जाति का कोटि मालूम ना हो तो विद्यालय के शिक्षक या अभिभावक से पता कर लें और अपने जाति के कोटि के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें।
क्रम संख्या 9. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 9 में परीक्षार्थी अपनी-अपनी दिव्यांगता(विकलांगता) से संबंधित विवरणी भरनी है। अगर आप किसी भी प्रकार के दिव्यांग हैं तो yes के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। उसके आगे दिए गए बॉक्स में आप किस प्रकार के दिव्यांग हैं का नाम लिख दें। अन्यथा no के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें।
क्रम संख्या 10. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 10 में नेत्र हीनता से संबंधित है। अगर आपको किसी भी प्रकार से दिखाई देने में दिक्कत होती है तो yes के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें। अन्यथा no के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें।
क्रम संख्या 11. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 11 में परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल नंबर लिखे। यह अंक में ही लिखना है।
क्रम संख्या 12. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 12 में परीक्षार्थी अपना आधार नंबर लिखें। यह भी अंक में ही लिखना है। यह अनिवार्य नहीं है लेकिन अवश्य लिख दें।
क्रम संख्या 13. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 13 में परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपना ईमेल आईडी लिखें।
क्रम संख्या 14. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 14 में विद्यार्थी की कोटि के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करना है।
Regular:-विद्यालय में नामांकित/अध्ययनरत विद्यार्थी रेगुलर के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें।
Qualifying:-इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 में वैसे उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी एक अनुत्तीर्ण विषय में अथवा वैसे किसी एक विषय, जो उनके द्वारा पूर्व में कभी नहीं लिए गए हो, में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में क्वालिफाईग परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहते हो, तो उनका भी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाएगा एवं परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा। इस कोटि के परीक्षार्थी को प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
क्रम संख्या 15. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 15 में परीक्षार्थी जिस बोर्ड से मैट्रिक या 10th क्लास उत्तीर्ण किया हो उस बोर्ड का नाम लिखें एवं प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली रखें।
क्रम संख्या 16. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 16 में परीक्षार्थी जिस बोर्ड से मैट्रिक या 10th क्लास उत्तीर्ण किया हो उसका रोल कोड के आगे दिए गए बॉक्स में रोल कोड भर दें। रॉल नंबर के आगे दिए गए बॉक्स में रोल नंबर भर दें। अंत में उत्तीर्णता का वर्ष दिए गए बॉक्स में भर दें।
क्रम संख्या 17. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 17 केवल क्वालिफाईग कोटि के परीक्षार्थी के लिए है। क्वालीफाइंग कोटि के परीक्षार्थी द्वारा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण परीक्षा का विवरण भरा जाए। परीक्षार्थी पूर्व के इंटरमीडिएट का रोल कोड क्रम संख्या 17.1 के आगे दिए गए बॉक्स में भरें। क्रम संख्या 17.2 के आगे दिए गए बॉक्स में पूर्व का रोल नंबर भरें। क्रम संख्या 17.3 के आगे दिए गए बॉक्स में पूर्व की परीक्षा का पासिंग ईयर भरें।
क्रम संख्या 18. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 18 में परीक्षार्थी सूचीकरण प्रमाण पत्र के आधार पर निम्नवत विषय चयन करें:-
Compulsory subject group:-इसके अंतर्गत दो ग्रुप हैं। दोनों ग्रुप में से 1-1 भाषाा विषय का चयन करना है।
Compulsory subject group 1:-इस ग्रुप से परीक्षार्थी हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक विषय चयन करें। यह 100 अंक का होता है। यहां भी विषय किया गया दिए गए बॉक्स में टिक (√) करना है।
Compulsory subject group 2:-इस ग्रुप में कई विषयों को सम्मिलित किया गया है। परीक्षार्थी अपनी सूचीकरण प्रमााण पत्र में अंकित कोई एक भाषा विषय के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। यह भी 100 अंक का होता है।
Elective subject group:-इस ग्रुप में भी कई विषयों को सम्मिलित किया गया है। परीक्षार्थी अपनी सूचीकरण प्रमााण पत्र में अंकित तीन विषयों केे आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। यहां प्रत्येक विषय 100-100 अंक का होता है।
Additional subject group:-इसके अंतर्गत भी कई विषयों की सूची दी गई है। परीक्षार्थी अपने सूचीकरण प्रमाण पत्र सेे मिलान कर एक विषय के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। यह 100 अंक का होता है। यह अनिवार्य नहीं है। परीक्षार्थी के इच्छा पर आधारित है।
क्रम संख्या 18. परीक्षा आवेदन पत्र के क्रम संख्या 18 में परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अपना पूर्ण पता लिखें साथ में पिन कोड भी लिख दे इसके लिए अलग से बॉक्स दिए गए हैं। प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली रखें।
फॉर्म के सबसे नीचे परीक्षार्थी अपना हस्ताक्षर करें:-
Signature of student in Hindi:-परीक्षा आवेदन पत्र में सिग्नेचर ऑफ स्टूडेंट इन हिंदी केे ऊपर दिए गए बॉक्स में परीक्षार्थी अपना हस्ताक्षर हिंदी में करें।
Signature of student in English:-परीक्षा आवेदन पत्र में सिग्नेचर ऑफ स्टूडेंट इन इंग्लिश के ऊपर दिए गए बॉक्स में परीक्षार्थी अपना हस्ताक्षर अंग्रेजी के रनिंग स्पीड में करें।
Signature of parents/guardian:-परीक्षा आवेदन पत्र में सिग्नेचर ऑफ पेरेंट्स/गार्जियन केे ऊपर दिए गए बॉक्स में परीक्षार्थी अपने माता पिता या अभिभावक से किसी भी भाषा में हस्ताक्षर करवा लें।
Signature of principal and seal:-इसके ऊपर दिए गए बॉक्स को परीक्षार्थी खाली छोड़ दें।
परीक्षा फॉर्म के साथ क्या-क्या संलग्न करें:-
sc/st एवं ebc (bc1) के परीक्षार्थी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने पर परीक्षा शुल्क में ₹225 की छूट मिलेगी। यह छूट केवल नियमित परीक्षार्थियों के लिए है।
सूचीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति
अन्य कागजात विद्यालय अपनी आवश्यकतानुसार मांग सकती है।
परीक्षा शुल्क एवं विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:-https://drive.google.com/file/d/1gat4_m22Zf8wySFiCCWVPivHXFGYnw-w/view?usp=drivesdk
Comments
Post a Comment