वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2021 की परीक्षा फॉर्म भरने की पूर्ण जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा विज्ञप्ति जारी कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
मैट्रिक फॉर्म भरने की तिथि:-दिनांक 18 अगस्त 2020 से दिनांक 27 अगस्त 2020 तक निर्धारित है।
मैट्रिक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:-https://drive.google.com/file/d/1gOi3jsehGLZw2x8_A083rqQWqdZcKwu4/view?usp=drivesdk
मैट्रिक परीक्षा 2021 का फॉर्म इस प्रकार भरें:-
परीक्षा आवेदन केवल अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (capital letters) में भरें और प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली रखें।
परीक्षा आवेदन पत्र के सभी विवरण केवल पंजीयन कार्ड(रजिस्ट्रेशन कार्ड) के अनुसार ही भरें।
परीक्षा आवेदन पत्र की प्रत्येक कॉलम क्रम संख्या एक से आखरी तक भरने के लिए अंत तक पढ़ें:-
क्रम संख्या 1. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम एक में सावधानी पूर्वक विद्यालय का कोड भरें। विद्यालय का कोड पंजीयन कार्ड पर भी अंकित रहता है वहां से देखकर सावधानीपूर्वक विद्यालय कोड भर दें। यह अंक मेंं भरना होता है।
क्रम संख्या 2. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम दो में पंजीयन संख्या लिखना होता है। पंजीयन कार्ड से देखकर सावधानीपूर्वक पंजीयन संख्या दिए गए बॉक्स में लिख दें। यह अति महत्वपूर्ण है।
क्रम संख्या 3. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 3 में विद्यालय का नाम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में लिखें। प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली छोड़ दें।
क्रम संख्या 4. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 4 में विद्यार्थी अपना नाम अंग्रेजी के बड़़े अक्षरों में लिखें। प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली छोड़़ दें।
क्रम संख्या 5. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 5 में विद्यार्थी अपनेे पिता का नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें। प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली छोड़़ दें।
फोटो चिपकाने की जगह:-
क्रम संख्या 4 एवं 5 के ठीक सामने दिए गए बड़े बॉक्स में विद्यार्थी अपना हाल ही का खींचा गया रंगीन फोटो 3.5 सेमी. × 3.0 सेमी. साइज का चिपका दें। ध्यान रहे कि फोटो को पिन या स्टेपलर न लगावें। फोटो को गोंद से ही चिपका लें।
हस्ताक्षर कैसे करें:-
फोटो के ठीक नीचे दिए गए बॉक्स में विद्यार्थी अपना पोर्न हस्ताक्षर हिंदी अंग्रेजी या किसी भी भाषा में करें। अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते समय ध्यान दें अपने नाम का पहला शब्द ही कैपिटल होनी चाहिए उसके बाद सभी शब्द स्मॉल होनी चाहिए। बहुत से छात्र छात्रा अपनी हस्ताक्षर की जगह अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में अपना नाम लिख देते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। हस्ताक्षर करने का अभ्यास कर लें और रनिंग स्पीड में हस्ताक्षर करनी चाहिए।
क्रम संख्या 6. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 6 में विद्यार्थी अपने अपने लिंग के बॉक्स में टीक (√)करें।
छात्र male, छात्रा female एवम् trans gender अपने आगे दिए गए बॉक्स में टीक करें।
क्रम संख्या 7. विद्यार्थी अपनेे अपने जाति की कोटि में टिक (√) करें। किसी को कौन जाति कौन कोटि में आता है यह पता नहीं है तो अपने विद्यालय के शिक्षक/अभिभावक से पता कर लें और अपने कोटि के आगे दिए गए बॉक्स में टीक (√) करें।
क्रम संख्या 8. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 8 दिव्यांग के लिए है। अगर आप किसी भी प्रकार के दिव्यांग (विकलांग) हैं तो yes के आगे दिए गए बॉक्स में टीक (√) करते हुए उसके आगे दिए गए बॉक्स में दिव्यांंगता का नाम लिख दें। अन्यथा no के आगे दिए गए बॉक्स में टीक (√) करें।
क्रम संख्या 9. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 9 नेत्र हीनता से संबंधित है। किसी भी प्रकार से दिखाई देने में दिक्कत है तो yes के आगे बॉक्स में टिक करें अन्यथा no के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें।
क्रम संख्या 10. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 10 में अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल नंबर लिखें।
क्रम संख्या 11. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 11 में विद्यार्थी अपना अपना आधार नंबर लिखें यह अनिवार्य नहीं है फिर भी आप लिख दें।
क्रम संख्या 12. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 12 में विद्यार्थी अपना अपना ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से लिखें।
क्रम संख्या 13. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 13 में विद्यार्थियों का कोटि भरना है। इसे निम्नवत भरे:-
Regular:-रेगुलर कॉलम के आगे वैसे छात्र छात्रा टिक करें जो विद्यालय में नामांकित/अध्य्यनरत हैं।
Private:-वैसे छात्र छात्रा जो विद्यालय में नामांकित नहीं हैं लेकिन स्वतंत्र विद्यार्थी के रूप में पंजीयन करवाए हैं तो प्राइवेट के आगे दिए गए बॉक्स में टीक (√) करें।
Ex. यह पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है। विगत वर्षों मे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हो और पुनः परीक्षा देने को इच्छुुक हैं तो Ex के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें। यहां सभी विषयों में परीक्षा देनी पड़ती है।
नोट:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में 2014 से अनुत्तीर्ण हो रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है।
Betterment:-पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम में सुधार या अधिक अंक लाने के लिए बेटरमेेंट(समुन्नत) का विकल्प चयन कर सकते हैं। किसी भी कारण से वर्तमान में पिछलेे वर्ष से भी कम अंक प्राप्त होता है तो पूर्व के अंक ही मान्य रहेंगे।
Compartment:-पूर्व की परीक्षाओं में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी कंपार्टमेंटल का ऑप्शन चयन कर सकता है।
Single sub.(Eng):-यह नाम से ही स्पष्ट है कि सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी में पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो तो यह ऑप्शन चयन कर सकते हैं।
क्रम संख्या 14 में पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकल विषय(अंग्रेजी) एवं बेटरमेंट (समुन्नत) की छात्र छात्रा निम्नलिखित विवरण भरें:-
14.1 पूर्व की परीक्षा का रोल कोड भरें।
14.2 पूर्व की परीक्षा का रोल नंबर भरें।
14.3 पूर्व की परीक्षा का वर्ष भरें।
विषय का चयन:-
क्रम संख्या 15. छात्र छात्रा परीक्षा हेतु निम्नलिखित विषय का चयन करें तथा एकल विषय (अंग्रेजी) के छात्र/छात्रा मात्र अंग्रेजी विषय का चयन करें।
15.1 M.I.L. आप हिंदी, उर्दू, बांग्ला या मैथिली में से किसी एक विषय का चयन करें। ध्यान रहे जिस विषय की पढ़ाई आपने की हो वही विषय के आगे दिए गए बॉक्स में टिक (√) करें। यह 100 अंक की होती है।
15.2 S.I.L. संस्कृत, NLH (HIN), अरबिक, पर्शियन एवं भोजपुरी में से किसी एक विषय का चयन करें और विषय के आगे दिए गए बॉक्स में टिक करें। यह 100 अंक की होती है। यहां भी ध्यान दें जिस विषय की आपने पढ़ाई की हो वही विषय चयन करें।
15.3 Compulsory यह अनिवार्य है। इस कॉलम में दिए गए सभी विषय के आगे बॉक्स में टीक करें।
**. नेत्रहीन छात्र मैथमेटिक्स के बदले होम साइंस और साइंस के बदले म्यूजिक विषय का चयन करना है एवं उसके आगे दिए गए बॉक्स में टीक करें।
15.4 opt.sub. अतिरिक्त विषय लेने को इच्छुक विद्यार्थी दिए गए बॉक्स में विषय का नाम लिख दें।
**. नियमित/स्वतंत्र कोटी के पंजीकृत/अनुमति प्राप्त छात्र छात्रा अपने पंजीयन के अनुसार उपर्युक्त कॉलम का विषय चयनित करेंगे।
**. माध्यमिक परीक्षा 2020 के उत्तीर्ण छात्र छात्रा बेटरमेंट (समुन्नत) परीक्षा के लिए अपने किसी एक या एक से अधिक या सभी उत्तीर्ण विषय/विषयों का चयन करेंगे।
**. कंपार्टमेंटल कोटी के छात्र छात्रा अपने मात्र अनुत्तीर्ण एक या दो मुख्य विषय एवं अंग्रेजी विषय का चयन करेंगे।
**. पूर्ववर्ती कोटी के छात्र छात्रा के परीक्षा के विषय उनके पंजीयन कार्ड/पूर्व परीक्षा के विषय के अनुसार ही होंगे।
क्रम संख्या 16. परीक्षा आवेदन पत्र के कॉलम 16 में अनिवार्य रूप से अंग्रेजी के बड़ेे अक्षरों में अपना अपना पोर्न पता लिखें। प्रत्येक शब्द के बीच एक बॉक्स खाली रखें। पिन कोड के आगे दिए गए बॉक्स में अपने पता का पिन कोड लिख दे। यह अंक में लिखना है।
फॉर्म के सबसे नीचे विद्यार्थियों को अपना हस्ताक्षर करना है।
Signature of student in hindi के ठीक ऊपर दिए गए बॉक्स में विद्यार्थी अपना हस्ताक्षर हिंदी में करें।
Signature of student in english के ठीक ऊपर दिए गए बॉक्स में विद्यार्थी अपना हस्ताक्षर अंग्रेजी में करें।
Signature of parent/guardian के ठीक ऊपर दिए गए बॉक्स में विद्यार्थी अपने माता-पिता या अभिभावक किसी एक से किसी भी भाषा में हस्ताक्षर करवा लें।
Signature of principal & seal के ऊपर दिए गए बॉक्स को खाली छोड़ दें।
परीक्षा आवेदन पत्र के साथ क्या-क्या संलग्न करें:-
sc/st एवं ebc (bc-1) को जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने पर परीक्षा शुल्क में ₹100 की छूट मिलेगी।
पंजीयन कार्ड की छायाप्रति
अन्य कागजात विद्यालय अपनी आवश्यकतानुसार मांग सकती है।
परीक्षा शुल्क:-
GEN/BC-2 के लिए ₹830/-
SC/ST/EBC (BC-1) के लिए ₹730/-
बेटरमेंट व एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए ₹200/-अलग से देने होंगे।
परीक्षा शुल्क में छूट केवल नियमित छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र देने पर निर्धारित है।
Comments
Post a Comment