बिहार के अतिथि शिक्षक का भविष्य:एक परिचर्चा Future of guest teacher of Bihar: a discussion
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है अतिथि शिक्षक। अतिथि शिक्षक एक ऐसे शिक्षक हैं जो अतिथि के समान विद्यालय आते हैं। कहने का तात्पर्य है कि विद्यालय में वर्ग कक्ष संचालन करवानी है उस परिस्थिति में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया जाता है और वर्ग संचालित होती है।
इसी तर्ज पर बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की परिकल्पना विकिसित की गई है। बताते चलें कि वर्ष 2011-12 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती हेतु STET की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में विज्ञान संकाय के अभ्यर्थी नहीं के बराबर सफलता प्राप्त किए। विज्ञान संकाय के जंतु विज्ञान विषय को छोड़कर शेष विषयों में एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उंगली पर गिना जा सकता था।
इस परिस्थिति में बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान संकाय के शिक्षकों की कमी को पूर्ति करने के लिए अतिथि शिक्षकों की परिकल्पना की गई।
अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता क्यों:-बिहार राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में अवस्थित राजकीय, राजकीयकृत एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विषयोंं के सहायक शिक्षकोंं की आवश्यकतानुसार अनुपलब्धता के कारण उच्च माध्यमिक(10+2) कक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम विशेषतः अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम के अध्यापन कार्य को पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता महसूस की गई।
कौन-कौन विषय के लिए अतिथि शिक्षक:-
1. अंग्रेजी
2. गणित
3. भौतिकी
4. रसायनशास्त्र
5. प्राणीशास्त्र
6. वनस्पतिशास्त्र
किस-किस विद्यालय के लिए अतिथि शिक्षक:-राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवंं विभिन्न नगर निकायों में अवस्थित राजकीय/राजकीयकृत/राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों (10+2) के लिए अतिथि शिक्षक बहाल हैं।
कब तक के लिए अतिथि शिक्षक:-विभागीय संकल्प केे अनुसार राज्य के माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में अवस्थित राजकीय/राजकीयकृत/राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत उत्कर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे शिक्षक नियोजन होने तक स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी।
अतिथि शिक्षकों की क्या है अर्हता:-
*. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निर्दिष्ट विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर
*. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिनियम लागू होने के पूर्व मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्था से बी.एड. अथवा अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्था से बी.एड. की डिग्री।
बीटेक/एमटेक अभ्यर्थियों को भी मिला था मौका:-गणित, भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषयोंं के लिए योग्य अभ्यर्थी की अनुपलब्धता की स्थिति में अर्हता न्यूनतम अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक।
अतिथि शिक्षकों का कार्य:-वर्ग 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अपने विषय के पाठ्यक्रम को पढ़ाना।
हाल ही में कुछ दिन पूर्व अतिथि शिक्षकों के लिए दैनिक समाचार पत्रों एवं विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ कि माध्यमिक वर्ग में भी शिक्षण कार्य करेंगे।
अतिथि शिक्षकों का मानदेय (पारिश्रमिक):-अतिथि शिक्षकों को ₹1000/- प्रति कार्य दिवस की दर से अधिकतम 25 दिन अर्थात ₹25000/-प्रतिमाह मानदेय (पारिश्रमिक) निर्धारित कियाा गया है।
अतिथि शिक्षकों के मानदेय में कटौती:-अतिथि शिक्षक को सिर्फ और सिर्फ कार्य दिवस के दिन उपस्थित होने पर ₹1000/-प्रतिदिन दिया जााता है। कार्य दिवस केे दिन अनुपस्थिति होने पर उस दिन का पारिश्रमिक ₹1000/-की कटौती कर ली जाती है।
अतिथि शिक्षकों को अवकाश:-अतिथि शिक्षकों को किसी भी प्रकार का कोई अवकाश नहीं दिया जाता है।
अतिथि शिक्षकों का भविष्य संवरने का संकेत:-
*. पारिश्रमिक भुगतान प्रक्रिया में बदलाव:-अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति के उपरांत विद्यालय के माध्यम से ही पारिश्रमिक का भुगतान होता था, जिसमें परिवर्तन कर वर्तमान में जिला से ही पारिश्रमिक की राशि का खातों में अंतरित कर दी जाती है।
*. मूल्यांकन में सहभागिता:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 एवं वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा 2020 के समय शिक्षकोंं के हड़ताल के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का अवसर प्राप्त हुआ। यह अवसर अतिथि शिक्षकोंं को भविष्य में नियमितीकरण में सहायक सिद्ध
होगा।
*. राष्ट्रीय लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक:-24 मार्च 2020 से वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस अवधि का भी पारिश्रमिक भुगतान का आदेश अच्छे भविष्य का संकेेत है।
*. राजकीय लॉकडाउन अवधि का पारिश्रमिक:-शिक्षा विभाग, बिहार, पटना निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक 09/अतिथि शिक्षक-01/2019-441 दिनांक 28-07-2020 द्वारा निर्णय लिया गया है कि माध्यमिक शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कोटी के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित पारिश्रमिक पर सेेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को कोविड-19 केे संदर्भ राज्य सरकार द्वारा माह जुलाई 2020 में घोषित लॉकडाउन अवधि में शैक्षणिक कैलेंडर अनुसार विद्यालय खुला रहने की तिथियों को कार्यरत मांगते हुए निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान करना सुनिश्चित है।
***. अतिथि शिक्षक वाले स्कूलों में छठे चरण में शिक्षकों की बहाली की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी:-उपर्युक्त पत्रांक दिनांक में यह भी निर्णय लिया गयाा है कि छठे चरण के उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया केे क्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदस्थापन में वैसे उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत नहीं है, को प्राथमिकता दी जाएगी।
Guest teacher as is clear from the name itself. A guest teacher is a teacher who comes to the same school as the guest. That is to say, the class room has to be run in the school, in that situation the guest teacher is invited and the class is conducted.
On the same lines, the concept of guest teacher in higher secondary schools of Bihar has been developed. Let us tell you that in the year 2011-12, STET examination was conducted for teacher recruitment in secondary and higher secondary schools. In this examination, the candidates of the Faculty of Science achieved equal success. Candidates who passed the STET in the remaining subjects except the Science Science subject of the Faculty of Science could be counted on the finger.
In this situation, guest teachers are envisaged to fill the shortage of faculty of science faculty in higher secondary schools of Bihar.
Why the need for guest teachers: - Assistant in the subjects of English, Mathematics, Physics, Chemistry, Zoology and Botany in the higher secondary schools under the state, state and national secondary education campaign located in Zilla Parishad and various municipal bodies under secondary education of Bihar State. Due to non-availability of teachers' requirement, the need of guest teachers was felt to complete the teaching work of the entire syllabus for English, Mathematics, Physics, Chemistry, Zoology and Botany subject especially for the higher secondary (10 + 2) class.
Guest teacher for each subject: -
1. English
2. Mathematics
3. Physics
4. Chemistry
5. Zoology
6. Botany
Guest teachers for each school: - Under the Secondary Education of the state, guest teachers are restored for the higher secondary schools (10 + 2) under the Zilla Parishad and various municipal bodies located under the State / State / National Secondary Education Campaign.
Guest teacher for how long: - According to departmental resolution, guest teachers on approved and vacant posts till the appointment of teachers in higher secondary schools emanating under State / State / State / National Secondary Education Campaign located in Zilla Parishad and various municipal bodies under secondary education of the state. Will be taken service of
What is the qualification of guest teachers: -
*. Postgraduate with 50% marks in a specified subject from a recognized university.
*. Before the enactment of the National Council for Teacher Education Act, B.Ed. Or B.Ed. from a training institution recognized by the National Council for Teacher Education after the enactment of the Act. Degree of.
BTech / MTech candidates also got a chance: - BTech or MTech with minimum marks qualifying in the event of non-availability of qualified candidates for math, physics and chemistry subjects.
Work of Guest Teachers: - To teach the syllabus of class 11th and 12th to their subjects.
Recently, a few days ago, instructions for guest teachers were received by the daily newspapers and the department said that teaching work will be done in the secondary class also.
Honorarium (Remuneration) of Guest Teachers: - For guest teachers, a maximum of 25 days ie ₹ 25000 / - per month has been fixed at the rate of ₹ 1000 / - per working day.
Reduction in honorarium of guest teachers: - ₹ 1000 / -per day is given to the guest teacher only and only on the working day. In case of absence on the working day, the remuneration for that day is deducted ₹ 1000 / -.
Leave for guest teachers: - No leave of any kind is given to the guest teachers.
Sign of future of guest teachers: -
*. Changes in remuneration payment process: - After the appointment of the teachers, the remuneration was paid through the school itself, in which the change is presently transferred from the district to the accounts of the remuneration amount.
*. Participation in evaluation: - Due to the strike of teachers during the annual Secondary Examination 2020 and the annual Higher Secondary Examination 2020, the opportunity of evaluation of answer books was given. This opportunity helps guest teachers in regularization in future
Will happen.
*. Remuneration of National Lockdown Period: -Lockdown was implemented across the country from 24 March 2020 due to the global pandemic Kovid-19. The order of remuneration payment of this period also indicates good future.
*. Remuneration for the state lockdown period: - Education Department, Bihar, Patna Director, letter of secondary education 09 / guest teacher-01 / 2019-441 dated 28-07-2020 It has been decided that higher secondary of different category under secondary education sector The guest teachers serving the prescribed wages in the schools are sure to pay the prescribed remuneration in the lockdown period announced by the state government in the context of Kovid-19 in July, 2020, demanding the dates of the school to be open according to the academic calendar.
***. Restoration of teachers in the sixth phase will not be given priority in schools with guest teachers: - It has also been decided in the above mentioned letter date that in the process of the appointment of the sixth stage higher secondary teacher, the posting of higher secondary teachers in the same way Secondary schools where guest teachers are not employed will be given priority.
Comments
Post a Comment