जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा समस्तीपुर को समर्पित Dedicated to District Program Officer Secondary Education Samastipur

सुलझे व्यक्तित्व श्रीमान सुनील कुमार तिवारी
उलझ गई जिंदगी कोरोना के जाल में
गरीब मजदूर असहाय प्रवासी को करते हुए सेवा
निस्वार्थ स्पष्टवादी स्वभाव कार्यकलाप
सेवा करते करते अनंत गति को पा लिए
छोड़ चले रोते बिलखते परिवार शिक्षक पदाधिकारी और कर्मी को
सब के सब सन्न रह गए हो गए भौचके
जानता हूं उनके मृदुभाषा को
अपने विद्यालय में बुलाया था
विशिष्ट अतिथि बना, था अवसर
उद्घाटन स्मार्ट क्लास हंसमुख चेहरा
आज भी नहीं हटता नजर से
बच्चों, शिक्षकों से था गहरी नाता
खूब किया करते थे मैसेज याद है
बथनाहा चेहराकला के निवासी
जन्म स्थान के सापेक्ष चेहरा खिला खिला
महुआ अनुमंडल के समान मिलनसार
आम्रपाली की नगरी वैशाली सुलभ सलाहकार
ना पद का घमंड ना दिखावा बस एक समान
असाधारण व्यक्तित्व सरल व्यवहार सादा जिंदगी उत्तम विचार ऐसे थे हमारे शिक्षा पदाधिकारी
मजदूर दिवस पर मजदूर की सेवा में हुए प्रतिनियुक्त
माह के आखिरी में बिगड़ने लगी तबीयत
आखिर हार गए जीत गया महामारी
यादों स्मृति में छाए थे रहेंगे अमर
जंग लड़े हैं खूब लड़े हैं आखरी दम तक लड़े हैं
हिम्मत कभी नहीं हारे हौसला था बुलंद
इरादा था फौलादी तभी तो संघर्ष किए महीनों
अंत दुखद हुआ छोड़ गए हम सभी को मझधार
भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं श्रद्धांजलि देता हूं
समर्पित करना चाहता हूं बहुत कुछ शब्द कम है लेखनी कम है समर्पित करता हूं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं
श्रद्धांजलि देता हूं शत शत नमन करता हूं नमन करता हूं  Solved personality Mr. Sunil Kumar Tiwari

 Life got entangled in Corona's web

 Poor laborers doing service to helpless migrant

 Selfless articulate activity

 Achieve infinite speed while serving

 Leave weeping family teacher officer and worker

 Everyone was shocked and shocked

 I know their soft language

 Called in my school

 Became a special guest, was an opportunity

 Opening smart class cheerful face

 Even today, the eye does not move

 Had deep bond with children and teachers

 Used to remember a lot of messages

 Resident of Bathnaha face

 Face feeding relative to place of birth

 Similar to Mahua Subdivision

 Amrapali's city Vaishali Sulabh Advisor

 No boast of the post

 Extraordinary personality, simple behavior, simple life, best thought, our education officer was like this

 Deputed in laborers' service on labor day

 Health started deteriorating at the end of the month

 The epidemic has been won after losing

 Memories will remain immortal

 Rusts have fought a lot

 Never dared lose courage

 The intention was only to struggle for months

 The end is sad, all of us are left in the lurch

 Pay tribute to soulful tribute

 Want to dedicate a lot of words is less stylus is less dedicate tearful tribute

 I pay my respects

Comments

Unknown said…
एक बेहतरीन इंसान एवं पदाधिकारी स्व ० श्री सुनील कुमार तिवारी को समर्पित एवं उनके महान व्यक्तित्व को दर्शाती हुई बेहतरीन श्रद्धांजलि।

Popular posts from this blog

बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली की संपूर्ण जानकारी Complete information about night guard sentinel in Bihar schools

बिहार के नियोजित शिक्षक: दशा एवं दिशा Employed Teachers of Bihar: Condition and Direction

बिहार के उच्च विद्यालयों में वरीयता निर्धारण की संपूर्ण जानकारी Complete information on the determination of preference in high schools of Bihar