सत्र 2020-2022 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु विद्यालयों/महाविद्यालयों का चयन सावधानी पूर्वक करें। Carefully select schools / colleges for enrollment in intermediate class for session 2020-2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा सत्र 2020-2022 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय/इंटर महाविद्यालय/गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय/अंगी भूत डिग्री महाविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन हेतु विद्यार्थियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी online facilitation system for students (ofss) सॉफ्टवेयर के माध्यम से इंटरमीडिएट कक्षा में केंद्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाइन नामांकन किया जाना है। दिनांक 08-07-2020 से 17-07-2020 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गई है।
बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अलग से अवसर मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण सत्र 2020-2022 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया में विलंब हुआ।
1.नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी सामान्य आवेदन प्रपत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइटwww.ofssbihar.in पर ध्यान से पढ़ें। ofss के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया चयन की प्रक्रिया आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया आरक्षण तथा अन्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।
2. एक मोबाइल नंबर एवं एक ईमेल आई.डी. का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।
3. यह तय करे कि नामांकन किस विद्यालय/महाविद्यालय में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं। विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानी पूर्वक सुने क्योंकि यह बदला नहीं जा सकेगा। अधिकतम 20 विद्यालय/महाविद्यालय चयन किया जा सकता है। कम से कम 10 विद्यालय/महाविद्यालय चयन करना अनिवार्य है।
4. आवेदन शुल्क रु 300/-का भुगतान ऑनलाइन (debit card credit card net banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा ई-चालान से नजदीकी निर्धारित इलाहाबाद बैंक या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा कर सकते हैं।
5. विद्यार्थी को सभी जानकारी अंग्रेजी के कैपिटल अक्षर में भरना है।
6. फॉर्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना है।
7. फॉर्म के नीचे हस्ताक्षर भी करना है।
8. आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात विद्यार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड उनके द्वारा दर्ज कराई गई मोबाइल और ईमेल पर मिलेगा जिसे संभाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
9.ऑनलाइन नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर OFSS के नाम से उपलब्ध है। इसके इस्तेमाल से आवेदक अपने दिए गए आवेदन से संबंधित सूचनाओं एवं जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आवेदन भरने के लिए नहीं किया जा सकता है।
10. रु 300/-आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जाएगा। आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाए ताकि आवेदन स्वीकृत किया जा सके।
11. आरक्षण एवं कोटा:-
अनुसूचित जाति को 16%
अनुसूचित जनजाति को 1%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18%
पिछड़ा वर्ग को 12%
पिछड़ा वर्ग की महिला को 3%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10%
इसके अतिरिक्त दिव्यांग कोटे की 5% सीट संबंधित वर्ग में आरक्षित रहेगी।
यह संपूर्ण जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पीआर 151/2020 के माध्यम से दी गई है। और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए इस विज्ञप्ति को पढ़ें या यहां क्लिक करें www.ofssbihar.in                    Online in all government / non-government higher secondary school / inter college / non-government degree college / Angi Bhoot degree college recognized by Bihar Vidyalaya Examination Committee Patna for providing intermediate level education in intermediate class for the session 2020-2022.  A release has been issued for students for enrollment.  Interested students through online facilitation system for students (ofss) software have to enroll online in matriculation or equivalent examination conducted by Central / State Board in intermediate class.  The date for filling the online application has been fixed from 08-07-2020 to 17-07-2020.

 Apart from Bihar Board, the passing students of CBSE / ICSE and other boards will also get a separate opportunity to apply online.  The corona epidemic delayed the intermediate class enrollment process for the session 2020-2022.

 1. Students interested in enrollment should read the general application form and the general list sheet carefully on the committee's website www.ofssbihar.in  Procedure for applying under ofss. Selection process. The process of giving information to applicants when they are selected for nomination is given detailed information regarding reservation and others.

 2. A mobile number and an email id  Will only be used to fill an application.

 3. Decide which school / college to enroll in as per priority.  Listen carefully to the option of different schools because it cannot be changed.  A maximum of 20 schools / colleges can be selected.  It is compulsory to select at least 10 schools / colleges.

 4. Application fee of Rs 300 / - can also be paid online (debit card credit card net banking) etc.  Apart from this, you can deposit at the nearest designated Allahabad Bank or State Bank of India branch by e-challan.

 5. The student has to fill all the information in capital letters of English.

 6. A colorful passport size photograph is also to be provided along with the form.

 7. Signing below form is also to be done.

 8. After successful submission of the application, the student will get the user ID and password on the mobile and email entered by them, which should be kept safe for future use.

 9. For online enrollment, a mobile app has been prepared by Bihar Vidyalaya Examination Committee Patna, which is available in the name of OFSS on Google Play Store.  Using this, applicants can get information and information related to their given application.  This app cannot be used to fill applications.

 10. Application form will not be deemed rejected if application fee is not deposited.  The application fee must be deposited so that the application can be approved.

 11. Reservation and Quota: -

 16% to SC

 Scheduled Tribe 1%

 18% to extremely backward class

 Backward class 12%

 Backward class women 3%

 10% to economically weaker sections

 Apart from this, 5% seats of Divyang quota will be reserved in the respective category.

 This complete information is given through the release number PR 151/2020 published by Bihar Vidyalaya Examination Committee Patna.  For more detailed information read this release or click here:-www.ofssbihar.in               

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के विद्यालयों में रात्रि प्रहरी बहाली की संपूर्ण जानकारी Complete information about night guard sentinel in Bihar schools

बिहार के नियोजित शिक्षक: दशा एवं दिशा Employed Teachers of Bihar: Condition and Direction

बिहार के उच्च विद्यालयों में वरीयता निर्धारण की संपूर्ण जानकारी Complete information on the determination of preference in high schools of Bihar