इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ
इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु ओएफएसएस की प्रक्रिया:- बिहार बोर्ड ने सत्र 2020-22 के लिए 11वीं के सभी संकाय (कला विज्ञान वाणिज्य) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सभी संकाय के विद्यार्थियों को नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिहार बोर्ड प्रॉस्पेक्टस भी जारी करेगा जिससे फॉर्म भरने में सुविधा होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कोटि के विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही 300 रूपए शुल्क देने होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क के साथ साथ रंगीन फोटो खुद का हस्ताक्षर ईमेल मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी।
11वीं में नामांकन हेतु यहां क्लिक करें:- www.ofssonline.in इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पत्रांक BSEB/OFSS/21/20 दिनांक 27/07/2020 के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर/डिग्री महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के सभी संकाय में नामांकन 04-08-2020 से प्रारंभ हो जाएगी। इससे पूर्व विद्यार्थियों से इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्तांक, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिए गए संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर इंटर कक्षा में नामांकन हेतु दिनांक 04-08-2020 को प्रथम चयन सूची प्रकाशित की जाएगी जिसके आधार पर संबंधित संस्थानों में दिनांक 4 अगस्त 2020 से दिनांक 9 अगस्त 2020 तक नामांकन किया जाना है तथा प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी को अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री किया जाना है।
प्रथम चयन सूची प्रकाशन की तिथि:-04-08-2020
प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की तिथि:-
04-08-2020 से 09-08-2020
नामांकन के समय बरती जाने वाली सावधानियां:-
*. सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन।
*. महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान मेंं नामांकन हेतु आने वाले छात्र का टेंपरेचर चेक करना एवं उनके हाथोंं को सेनीटाइज करना।
*. सभी कार्यरत कर्मियों एवं छात्रों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना।
*. दो छात्रों के बीच दो मीटर की दूरी बनाए रखना।
प्रथम चयन सूची देखने के लिए क्लिक करें:-https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx
विद्यालय/महाविद्यालय की जानकारी के लिए क्लिक करें:-https://ofssbihar.in/SAMS/ReportOnConsolidatedStreamStrength.aspx
Comments
Post a Comment